अमित शाह वाराणसी के दो दिन के दौरे पर

0

(AU)

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। शाह आज पीएम मोदी के 25 या फिर 26 अप्रैल को नामांकन की तैयारी को अंतिम रूप देने के साथ ही भाजपा काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीट पर मतदान की तैयारियों पर भी मंथन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट पर नामांकन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से दो दिन के प्रवास पर वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वाराणसी समेत भाजपा काशी क्षेत्र के सभी 14 लोकसभा सीटों को लेकर मंथन करेंगे। इसके लिए भाजपा की इकाइयों के साथ अलग-अलग बैठकें होंगी।

अमित शाह आज शाम करीब सात बजे वाराणसी आएंगे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर से वह अमेठी कोठी, लंका आएंगे जहां पर रात्रि प्रवास करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठकें कहां होंगी, इसके स्थान को लेकर स्थानीय संगठन की ओर से मंथन किया जा रहा है। यह स्पष्ट है कि शाम को बनारस पहुंचने के बाद देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहेगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com