आरबीआई की अहम बैठक आज, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बन सकती है सहमति

0

(AU)

बढ़ते एनपीए और छोटे उद्योगों को कर्ज देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ चल रहे टकराव के बीच रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अहम बैठक सोमवार को होगी। इसमें सरकार के समर्थक सदस्य केंद्रीय बैंक नीति में बदलाव के लिए आरबीआई पर दबाव बना सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि बैठक में दोनों पक्ष कुछ मुद्दों पर आपसी सहमति पर पहुंचने के पक्ष में हैं।

टकराव के सार्वजनिक होने के बाद बोर्ड की यह पहली बैठक है। सरकारी अधिकारियों और भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और सरकार किसानों की कम आय, रोजगार की संख्या में कमी को लेकर परेशान है।  सरकार अर्थव्यवस्था की गति को तेज करना चाहती है लेकिन आरबीआई का रवैया बाधा बन रहा है। वहीं दूसरी ओर गवर्नर उर्जित पटेल कुछ वर्गों का दबाव होने बावजूद इस्तीफा देने के बजाय बैठक में अपनी नीतियों का मजबूती से पक्ष रख सकते हैं और एनपीए को लेकर आरबीआई की कड़ी नीतियों का बचाव कर सकते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com