आरबीआई बोर्ड को आज संबोधित करेंगे अरुण जेटली

0

(AU)

वित्त मंत्री अरुण जेटली सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की परंपरागत बजट बाद बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में वित्त मंत्री अंतरिम बजट के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालेंगे। इसके साथ ही राजकोषीय मजबूती की रूपरेखा के बारे में भी बताएंगे। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सरकार को चालू वित्त वर्ष में किए जाने वाले अंतरिम लाभांश के भुगतान पर भी चर्चा होगी।

केंद्रीय बैंक की वित्तीय स्थिति के हिसाब से सरकार 2018-19 में 28,000 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश की उम्मीद कर रही है। पिछले वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक ने केंद्र को 10,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था। बजट पेश होने के बाद आयोजित यह परंपरागत बैठक ऐसे समय हो रही है जब चालू वित्त वर्ष में सरकार के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने में असफल रहने की आशंका है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com