इस साल इस्राइल दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साल के मध्य में इस्राइल के दौरे पर जाने की उम्मीद है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस यहूदी राष्ट्र की यह पहली यात्रा होगी। सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस्राइल जाने की संभावना है, लेकिन उन्होंने ब्योरे का खुलासा करने से इनकार किया। विदेश मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने संकेत दिया कि यात्रा जून के आसपास कभी हो सकती है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू के भी इस साल भारत का दौरा करने की संभावना है। दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं।सिन्हा ने यहां एक कला प्रदर्शनी ‘होदु एवं यहूदी’ में कहा कि दोनों देशों का रक्षा क्षेत्र और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग है, लेकिन इसे एक विविध आयामी संबंध बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। भारत में नियुक्त इस्राइली दूत डेनियल कारमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा गर्मी के मौसम में होने की संभावना है, लेकिन उन्होंने भी ब्योरा नहीं दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com