उत्तर प्रदेश : आज से शुरू होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

0

(AU)

विधानंडल के 18 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सदन में विपक्षी पार्टियों ने सरकार को कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने सोमवार को अपने-अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है। इसमें रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। हालांकि सत्र संक्षिप्त होगा। सरकार की प्राथमिकता अनुपूरक बजट पास कराने की होगी।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने कहा कि बुलंदशहर की घटना से साफ हो गया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। भाजपा से जुड़े संगठन ही माहौल खराब कर रहे हैं। किसानों की आय दोगुना करने का वादा भी झूठा निकला।

न तो किसानों का धान खरीदा जा रहा है और न ही गन्ने के मूल्य बढ़ाए गए। सपा शासन में शुरू हुईं भर्तियां भी अटकी हुई हैं। शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिस तरह से कॉपियां जलाई गई हैं, उससे सरकार की पारदर्शी व्यवस्था के दावों की भी पोल खुल गई है। युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को सदन में और बाहर प्रमुखता से उठाया जाएगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com