एसबीआई और आईओबी ने ब्याज दर घटाई, होम लोन होगा सस्ता

0

(AU)

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती की है। एमसीएलआर और होम लोन की दरों में भी कटौती की है। ये कटौती 10 अप्रैल से लागू होगी। बैंक ने बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में भी बदलाव किया है।बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 5 आधार अंक (0.05 फीसदी) की कटौती की है। अब उसकी एक साल की एमसीएलआर 8.55 फीसदी के कम होकर 8.50 फीसदी हो जाएगी। सभी लोन जो एमसीएलआर से जुड़े हैं, उन पर ब्याज की दर 0.05 फीसदी घटेगी। इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा। बैंक ने 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज की दर 10 आधार अंक (0.10) फीसदी घटा दी है। 30 लाख तक के होम लोन पर नई ब्याज दर 8.6-8.9 फीसदी होगी। पहले यह दर 8.7-9 फीसदी तक थी। बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया गया है। एक लाख रुपये की जमा राशि पर अब 3.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इससे ऊपर की रकम पर ब्याज की दर 3.25 फीसदी होगी। ये नई दर 1 मई, 2019 से लागू होगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com