कश्मीर में भी एक जुलाई से लागू हो GST

0

(AU)

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली चाहते हैं कि पूरे देश के साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य में भी 1 जुलाई से ही जीएसटी लागू की जाए। इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और उनकी टीम 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो जाए, इसकी कोशिशों में लगी हुई हैं। अरुण जेटली चाहते हैं कि पूरे भारत देश की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जीएसटी लागू हो। ताकि एक देश-एक टैक्स के लक्ष्य को पाया जा सके। इसके लिए उन्होंने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भारत देश के लिए बनाए गए कानून लागू नहीं होते। गौरतलब है कि पूरे देश में टैक्स की दरों को समान बनाने के लिए जीएसटी बिल लाया गया है। ये एक जुलाई से पूरे देश में लागू किया जाएगा। हालांकि जीएसटी जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होगा। वहां इसके लिए विशेष प्रावधानों के जरिए जीएसटी लागू कराया जाएगा।
Share.
Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com