कुंभ और एनआरआई दिवस की सुरक्षा में नई तकनीक का इस्तेमाल हो : योगी

0

(Hindustan)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कुंभ व एनआरआई दिवस के आयोजनों के लिए प्रयागराज व वाराणसी में सुरक्षा में नई तकनीक का इस्तेमाल होना चाहिए। इन दोनों आयोजनों को प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनो आयोजन में विदेशी अतिथि भी आएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां बेहतर और व्यवस्थित होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को इस आयोजन के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देश तथा प्रदेश के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसमें बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय वाराणसी पहुंचेंगे। इसलिए शहर की सफाई, सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए। उन्होंने इस मौके पर वाराणसी के कमिश्नर से प्रवासी भारतीय दिवस के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विशिष्ट व्यक्तियों के साथ लगाए जाने वाले व्यक्तियों के विषय में पहले से पूरी जानकारी प्राप्त कर ली जाए, तभी उन्हें सेवा में लगाया जाए। उन्होंने कमिश्नर को पूरे शहर में थीम पेन्टिंग करवाने और शहर के चैराहों पर भारतीय संगीत तथा संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इससे आने वाले अतिथियों को यहां की संस्कृति की झलक मिल सकेगी। शहर की सड़कों को ठीक कराने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे शहर में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com