दिल्ली में 50 फीसदी गिरी डीजल बिक्री, 22 को सुबह 6 बजे से पंपों की हड़ताल, सीएनजी भी नहीं मिलेगी

0

(AU)

हाल ही में केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में छूट देने के बाद राज्यों से वैट में छूट देने को कहा था। दिल्ली सरकार ने वैट में छूट नहीं दी। इसके कारण एनसीआर में पेट्रो पदार्थों के दाम दिल्ली से कम हो गए। इसके बाद दिल्ली में डीजल बिक्री 50 फीसदी और पेट्रोल बिक्री 25 फीसदी घट गई। इससे परेशान पेट्रोल पंप मालिकों ने एक दिन की हड़ताल करके विरोध जताने का निर्णय लिया है। 22 अक्तूबर को सुबह 6 बजे से 23 अक्तूबर की सुबह 5 बजे तक दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसके अलावा, दिल्ली में 24 घंटे तक सीएनजी भी नहीं मिलेगी।

केंद्र की पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर प्रति लीटर ढाई रुपये की छूट के बाद यूपी और हरियाणा ने वैट में ढाई-ढाई रुपये की अतिरिक्त छूट दे दी। इन राज्यों में दिल्ली से सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलने लगा। इसका फायदा दिल्ली के लोगों ने भी उठाया। नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, बहादुरगढ़, वल्लभगढ़ इत्यादि क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई। इसका सीधा घाटा दिल्ली के पेट्रोल पंप मालिकों को हुआ। बुधवार को उपराज्यपाल को लिखे पत्र में एसोसिएशन ने हड़ताल की सूचना देते हुए मांग रखी है कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर वैट तत्काल कम किया जाए। एसोसिएशन का दावा है कि दिल्ली के 400 पेट्रोल पंप इससे प्रभावित हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com