पीएम के दौरे को लेकर एक्शन में सीएम योगी

0

(AU)

वाराणसी में अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की प्रगति की हकीकत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देखी। रात 11:00 बजे से 1:45 बजे तक मुख्यमंत्री ने संदहा से रामनगर तक विकास कार्यों के निरीक्षण के लिए तकरीबन 50 किमी की दूरी तय की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में काम पूरा करने की हिदायत कार्यदायी एजेंसियों और अधिकारियों को दी। बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड और रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण किया। इसके अलावा रवींद्रपुरी में सड़क, मैदागिन में शाही नाला और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण करेंगे। रात 11:00 बजे सर्किट हाउस से निकले मुख्यमंत्री शिवपुर, हरहुआ, संदहा से पुन: सर्किट हाउस के रास्ते चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक, गोदौलिया, सोनारपुरा, रवींद्रपुरी, लंका, विश्व सुंदरी पुल से रामनगर पहुंचे। पुन: इसी रूट से वापस सर्किट हाउस पहुंचे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com