पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन गिरावट, डीजल भी सस्ता, जानें कीमत

0

(Hindustan)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी जारी रहने से पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। डीजल के भाव में लगातार चौथे दिन कमी आई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर कम हुआ जबकि कोलकता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे लीटर की कटौती दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.56 रुपये, 80.47 रुपये, 84.06 रुपये और 81.61 रुपये प्रति लीटर थीं।

चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 73.16 रुपये, 75.02 रुपये, 76.67 रुपये और 77.34 रुपये प्रति लीटर था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर नवंबर डिलीवरी कच्चे तेल के सौदे में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 37 रुपये यानी की कमजोरी के साथ 4,572 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का भाव पिछले एक महीने में 1,000 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा टूटा है। इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर जनवरी 2019 डिलीवरी ब्रेंड क्रूड के अनुबंध में 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 72.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com