बसपा में अब नेतृत्व की कमी, इसी कारण जिम्मेदारी आनंद को : मायावती

0

(DJ)

बहुजन समाज पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी को किसी भी कीमत पर रोकने को तैयार है। वह इसके लिए सम्मानजनक तरीके से सीट का बंटवारा चाहती हैं।

पार्टी की मुखिया मायावती ने आज लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से उतर रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से पार्टी प्रत्याशी के साथ लगे। बसपा से जुड़े निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में नहीं रहेंगे। अगर कोई पार्टी के आदेश की अवहेलना करता है तो उसको पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

मायावती ने कहा कि आज मूवमेंट के लिए न झुकने तथा न बिकने वाले नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी में नेतृत्व की कमी के कारण आनंद को जिम्मेदारी सौपी गई। अब आगे की जिम्मेदारी आनंद को सौंपी गई न कि उनके बेटे को।उन्होंने कहा कि इसी कारण बसपा पर परिवारवाद का आरोप लगा कर दुष्प्रचार किया जा रहा है। बसपा अंबेडकर वादी सोच की पार्टी है। यह कभी भी सपा व कांग्रेस की तरह परिवारवादी पार्टी नहीं बन सकती है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com