बीजू बाबू पर पूरे देश को गर्व: राष्ट्रपति

0

(DJ)

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय देश में दो आनंद भवन थे। एक इलाहाबाद में और दूसरा कटक में। दोनों ही में देश की आजादी के लिए रणनीति तैयार हुई थी। इस संदर्भ में जो भी व्यक्ति अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहेगा उसके लिए आनंद भवन संग्रहालय तथा ज्ञान केंद्र एक बेहतर स्थल साबित होगा। यह बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कटक के तुलसीपुर स्थित आनंद भवन संग्रहालय एवं ज्ञान केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने केबाद कही।

इससे पूर्व राष्ट्रपति ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सुबह 10 भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल डा.एससी जमीर एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे कटक के लिए रवाना हो गया। कटक पहुंचने पर राष्ट्रपति ने सबसे पहले अपनी धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ नेताजी संग्रहालय का भ्रमण किया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह आनंद भवन पहुंचे। जहां उन्होंने संसंग्राहलय का उद्घाटन किया। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला जवाहरलाल इंडोर स्टेडियम पहुंचा जहां पर आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com