भारत की तेल जरूरतों को पूरा करेगा सऊदी अरब, कम हो सकती है कीमत

0

(Hindustan)

सऊदी अरब ने भरोसा दिया है कि वह भारत की तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने को तैयार है। सऊदी अरब के राजकुमार (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान ने अर्जेंटीना में जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई द्विपक्षीय मुलाकात में यह भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सलमान से तेल की बढ़ती कीमतें कम करने में सहयोग का अनुरोध किया था, जिस पर उन्होंने कहा कि काफी देश उत्पादन कम कर रहे हैं लेकिन हम उत्पादन बढ़ाने को तैयार हैं।

सऊदी के राजकुमार ने इच्छा जताई है कि भारत खाद्य सुरक्षा में उनके देश का साझेदार बने और सऊदी अरब भारत का ऊर्जा क्षेत्र में साझेदार बनने को तैयार है। साथ ही खाद्य सुरक्षा के लिए सऊदी अरब भारत में निवेश को भी तैयार है। इससे होने वाले उत्पादन का वह अपने देश में इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने भारत से भी ऊर्जा क्षेत्र में अपने यहां निवेश की बात कही।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com