लोकसभा चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जयपुर पहुंचे शाह

0

(DJ)

राजसथान में भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। पार्टी की विधानसभा चुनावों में हार के बाद शाह का यह पहला प्रदेश दौरा होगा। एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा, विपक्ष ने नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एक गठबंधन बनाया है। मैं राहुल बाबा से पूछता हूं कि वे जनता को बताएं कि उनका नेता कौन है। इस गठबंधन का हर दिन नया नेता होता है। शाह ने जयपुर कलस्टर शक्ति केंद्र को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में मोदी जी और बड़ी जीत दर्ज कराने जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान शाह ने राजस्थान में अगस्त से लेकर दिसम्बर तक सभी सम्भागों और प्रमुख जिलों का दौरा किया था। अब लोकसभा चुनाव के लिए यह उनका पहला दौरा है। शाह पहले दस फरवरी को आने वाले थे, लेकिन बाद वह दौरा स्थगित कर 18 फरवरी कर दिया गया। अमित शाह अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान कई बैठकें करेंगे।इस बैठक के जरिए शाह ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत‘ का मूल मंत्र देने वाले हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com