वाराणसी, आगरा तथा मेरठ में जनवरी में होगा ‘गीत रामायण’ का कार्यक्रम

0

(DJ)

उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच सांस्कृति समझौते के तहत प्रदेश के तीन महानगरों में गीत रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका निर्णय राज्यपाल राम नाईक की अध्यक्षता में आज राजभवन में आयोजित एक बैठक में लिया गया।

मराठी ‘गीत रामायण’ के रचियता स्वर्गीय जीडी माडगुलकर एवं गायक स्वर्गीय सुधीर फड़के की जन्मशती के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप गीत रामायण पर दो दिवसीय कार्यक्रम प्रदेश के तीन महानगर में आयोजित किया जायेगा। वाराणसी में कार्यक्रम 10-11 जनवरी, आगरा में 13-14 जनवरी तथा मेरठ में 16-17 जनवरी को होगा। इसमें जिसमें स्वर्गीय जीडी माडगुलकर के पुत्र आनन्द माडगुलकर तथा स्वर्गीय सुधीर फड़के के पुत्र श्रीधर फड़के अपनी प्रस्तुति देंगे। 19 जनवरी को आनन्द माडगुलकर लखनऊ में राजभवन में एक दिवसीय हिन्दी भाषा में गीत रामायण की प्रस्तुति भी देंगे।

राज्यपाल राम नाईक के साथ आज बैठक में भातखण्डे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलपति श्रुति सडोलीकर काटकर, अध्यक्ष महाराष्ट्र समाज आगरा अभय पोलावे, संगठन मंत्री सुरेश मोरे, मराठी समाज वाराणसी के संतोष पाटिल व काशी गणेश उत्सव कमेटी वाराणसी के श्री अशोक नेने, महाराष्ट्र समाज लखनऊ के सचिव दिनेश जोशी एवं डॉ. बीएन मिश्र सहित मराठी समाज से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com