शरद यादव आज से करेंगे बिहार के दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत

0

(AT)

राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव सोमवार से बिहार में दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. अपने दूसरे चरण की यात्रा के दौरान शरद यादव 4 दिन बिहार के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे और राज्य में जेडीयू और बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे.

आरजेडी और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरीके से भाजपा के साथ तालमेल करके नई सरकार का गठन किया है उससे शरद यादव काफी नाराज है. पिछले 2 महीने से वह लगातार नीतीश के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. शरद यादव नीतीश पर आरोप लगा रहे हैं कि जिस तरीके से उन्होंने भाजपा के साथ सांठ-गांठ करके नई सरकार बनाई है वह 2015 बिहार विधानसभा में महागठबंधन को मिले जनादेश का अपमान है.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com