UP-हरियाणा ने दिया दिल्ली को झटका, यहां के पेट्रोल पंपों पर 70 फीसद तक घटी बिक्री

0

(DJ)

दिल्ली-एनसीआर में एक दशक बाद उलटी गंगा बह रही है। केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने का नतीजा यह है कि वाहनों की जो कतार दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर दिखाई देती थी, वह अब यूपी, हरियाणा के पेट्रोल पंपों के आगे दिखाई दे रही है।

राजधानी में कई पेट्रोल पंपों पर बिक्री 5 से 70 फीसद तक घटी है। इसका असर पेट्रोल-पंप संचालकों की आय पर भी पड़ा है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता निषित गोयल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता मिलेगा तो लोग वहां जाएंगे ही।

दैनिक जागरण की टीम ने पड़ोसी राज्यों से लगते दिल्ली के कुछ पेट्रोल पंपों का जायजा लिया। पाया कि सीमावर्ती इलाकों के पेट्रोल पंपों पर बिक्री 5 से 7 सितंबर की तुलना में अक्टूबर की इन तारीखों के बीच काफी कम रही।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com