(AU)
कर्नाटक में सबसे बड़े दल के रूप में भाजपा को मौका दिए जाने के बाद गोवा व मणिपुर में कांग्रेस और बिहार में राजद ने भी सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने का फैसला किया है। गोवा में भाजपा की सरकार है जबकि बिहार में उसकी जदयू के साथ गठबंधन सरकार है।
कांग्रेस का कहना है देश में एक ही नियम-कानून लागू होता है। लिहाजा गोवा, मणिपुर, मेघालय और बिहार में भाजपा-एनडीए शासित मुख्यमंत्रियों को इस्तीफा देना चाहिए। बिहार में राजद और गोवा, मणिपुर और मेघालय में कांग्रेस राज्यपाल से मुलाकात कर अपना दावा पेश करने की रणनीति बना रही है। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने कहा कि वे शुक्रवार की सुबह राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात करेंगे और अपना दावा पेश करेंगे।