J&K: आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू

0

(AU)

निकाय चुनाव के आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में केवल घाटी में वोट पड़ रहे हैं। श्रीनगर और गांदरबल जिले की 37 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है, जिसके लिए 156 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं श्रीनगर के वार्ड नंबर 41, मकदूम साहिब के बछीदरवाजा मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हो रहा है। अलगाववादियों के बंद और बहिष्कार के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन के अनुसार पहले से ही चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार है। इसी के अनुरूप कार्रवाई हो रही है। यही वजह है कि पहले तीन चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गए। उम्मीद है कि चौथा चरण भी बिना किसी हिंसा के संपन्न होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि मतदान सुबह छह से शाम चार बजे तक होगा। कुल 250794 मतदाता हैं। 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गांदरबल म्युनिसिपल कमेटी के 17 में से 12 वार्डों के लिए मतदान होगा। यहां 8491 मतदाता हैं। श्रीनगर नगर निगम के 25 में से 24 वार्डों पर 241043 मतदाता कुल 295 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। गांदरबल में 38 व श्रीनगर से 113 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com