PM मोदी बोले, युवाओं को सरकार के अच्छे कामों का राजदूत बनाया जाए

0

(HT)

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति का खाका खींचा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी नेताओं से युवाओं को जोड़ने और उनके बीच पैठ बनाने को कहा।अनंत कुमार ने बताया कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को सरकार के अच्छे कामों का राजदूत बनाया जाना चाहिए। बैठक में अमित शाह ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव अहम है। उनके लिए तैयार रहना है। जो जीत हुई है उससे आगे बढ़ना है। पीएम मोदी ने बीजेपी सदस्यों से मोबाइल एवं शैक्षणिक संस्थानों के जरिए सरकारी कामों को प्रचारित करने और बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचने को कहा।

अनंत कुमार ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में प्रस्ताव रखा गया और उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस प्रस्ताव में उन लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया गया जिन्होंने चुनावों में बीजेपी को मतदान किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी और अमित शाह को भी धन्यवाद प्रेषित किया गया है। इस प्रस्ताव में उनका कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया गया जिन्होंने अमित शाह के नेतृत्व में बूथ लेवल पर जाकर काम किया। यह प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा था और जेटली ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com