Rajasthan Election 2018 : 199 सीटों पर वोटिंग जारी

0

(Hindustan)

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan election 2018) के लिए राज्य की 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां गुरुवार को ही पूरी कर ली थीं। राजस्थान में तकरीबन बीस लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Polls 2018) के लिए पिछले दिनों पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया था। इसके अलावा राज्य के दोनों अहम दलों के दिग्गज नेताओं जैसे कांग्रेस से सचिन पायलट (Sachin Pilot), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आदि तो वहीं, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समेत अन्य मंत्रियों ने चुनावी रैलियों को संबोधित किया। मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हो रहा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com