अमित शाह का दावा, कर्नाटक में 130 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा

0

(AU)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बस कुछ ही घंटे बचे हैं। आखिरी दिन आज सुबह कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा तो दूसरी ओर दिन के दूसरे पहर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विपक्ष को घेरा और जमकर वार किए। कर्नाटक में कांग्रेस की हार का दावा करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कर्नाटक में हम 130 से अधिक सीटें जीतेंगे। भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्‍य में 1 लाख तक का सभी लोन माफ किया जाएगा। सभी घोटालों की जांच होगी।‘ उन्‍होंने आगे कहा, ‘राहुल की टिप्‍पणियों का जवाब नहीं देना चाहते। राहुल गांधी की बातों का आनंद लें।‘

शाह ने कहा, ‘लगभग 24 लाख लोगों से जन संवाद एवं अन्य तरीकों से सुझाव लेकर हमने अपना घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसके आधार पर अगले 5 साल यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हम काम करेंगे।‘ उन्‍होंने कहा, ‘हमारी और कांग्रेस की विचारधारा में बहुत बड़ा अंतर हैं, हम चुनाव हार सकते हैं परन्तु किसी भी दशा में देशद्रोहियों का सहारा नहीं लेंगे। मैं कर्नाटक की जनता से आग्रह करूंगा कि वे हमें एक मौका दें ताकि हम राज्‍य की बेहतरी के लिए काम कर सकें।‘

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com