आगरा से काशी रेल कॉरिडोर बनेगा, केवल यात्री ट्रेन तेज रफ्तार से चलेंगी

0

(Hindustan)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समानांतर सेमी हाई-स्पीड रेलवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने को कहा है। यह कॉरिडोर आगरा से लखनऊ वाया गाजीपुर होते हुए वाराणसी तक जाएगा। इसकी लंबाई 800 किलोमीटर होगी। सीएम  रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा कर चुके हैं। इस कोरीडोर में केवल यात्री ट्रेन तेज रफ्तार से चलेंगी।

 सीएम ने कहा कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ाई जाए। ढाबे के साथ ट्रामा सेंटर बनाए जाएं।  सीएम ने यह निर्देश सोमवार को यूपीडा के कामकाज की समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कारीडोर और गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्स में तेजी लाने के लिए चार नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाए। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी केंद्र सरकार हमें सहयोग दे रही है, इस अवसर का हमें पूरा लाभ लेते हुए सभी चारों प्रोजैक्ट्स को समय से पूरा करना है। पेट्रोल पंप से सटे हुए रेस्टोरेंट और ढाबा की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ उसी के पास ट्रामा सेंटर भी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्टोरेंट और ढाबे सड़क से हटकर हों और इसमें पार्किग की पूरी जगह चाहिए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com