आजमगढ़ में बोले योगी, छोटे व्यापारियों को भी देंगे पेंशन

0

(Hindustan)

यूपी के सीएम योगी अादित्यनाथ ने कहा कि 23 मई को फिर सरकार बनने पर 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को भी छह हज़ार सालाना देंगे। छोटे व सीमांत किसानों को अौर छोटे व्यापारियों को पेंशन देंगे। योगीआजमगढ़ की लालगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में अतरौलिया में सभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि जनधन योजना से ही दलाली खत्म हुई है। अब योजनाओं का लाभ सीधे खाते में जा रहा है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास की योजना बिना भेदभाव लोगों को मिल रही है। योग अौर कुम्भ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई गई है।

योगी ने कहा कि पुलवामा में आतंकी घटना के मास्टरमाइंड अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया गया है। यह भारत की बड़ी सफलता है। अब अजहर की सभी देशों की यात्रा बन्द, उसकी सम्पत्ति जब्त हो गई। लादेन की तरह उसकी भी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चीन भी इसका समर्थन कर रहा है। आज सपा-कांग्रेस के कैम्प में मातम है|  योगी ने कहा कि शिब्ली नेशनल में अजित राय की हत्या हुई थी तब मैं भी आया था। आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ नही बनने देंगे। आज़मगढ़ के आसपास स्थानों का विकास किया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com