आज टाटा समूह को सौंपी जा सकती है एयर इंडिया

0

(Hindustan)

केंद्र सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को बृहस्पतिवार (आज) को टाटा समूह को सौंप सकती है। करीब 69 साल पहले समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद उसे अब फिर टाटा समूह को सौंपा जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के करीब हैं। एयर इंडिया को बृहस्पतिवार को समूह को सौंप दिए जाने की संभावना है। इस बीच दो एयरलाइन पायलट यूनियन, इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम देव दत्त को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसका कारण पायलटों की बकाया राशि पर कई कटौतियों और वसूली का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा दो अन्य यूनियनों ने अपनी उड़ानों से ठीक पहले हवाई अड्डों पर चालक दल के सदस्यों के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) मापने के लिए कंपनी के 20 जनवरी के आदेश का विरोध किया है।

एयर इंडिया कर्मचारी संघ (एआईईयू) और ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन (एआईसीसीए) ने सोमवार को दत्त को पत्र लिखकर इस आदेश का विरोध करते हुए कहा कि यह अमानवीय होने के साथ नागर विमानन महानिदेशालय के निर्धारित नियमों का उल्लंघन है। देश के दूसरे सबसे दौलतमंद अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी यानी आज से खुल रहा है। इस आईपीओ के जरिए अडानी विल्मर शेयर बाजार में लिस्टेड होगी। इसी के साथ अडानी समूह की ये सातवीं कंपनी होगी, जो शेयर बाजार में जगह बनाएगी। बहरहाल, अगर आप अडानी विल्मर के आईपीओ में दांव लगाने का मूड बना रहे हैं तो इससे पहले कुछ जरूरी बातें जान लीजिए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com