आज से दिल्ली में भाजपा का महाअभियान होगा शुरू

0

(AU)

आयुष्मान की गुगली के जरिये विपक्षी दलों को आउट करने की नीयत के साथ भाजपा दिल्ली की चुनावी पिच पर उतरने जा रही है। भले ही पार्टी के अब तक सातों दावेदार घोषित न हुए हों, लेकिन पार्टी हाईकमान ने ऐसी दोहरी नीति तैयार की है, जिसके जरिये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की गिल्लियां उड़ाई जा सकें। चुनावी मुकाबले में जहां आप पार्टी पूर्ण राज्य और कांग्रेस गरीबी से न्याय दिलाने की दावा कर रही है। वहीं भाजपा ने इनके जवाब में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण न मिलने को हथियार बनाया है।

पहली बार सोमवार को मैदान में दिखाई देनी वाली भाजपा पूरे सप्ताह 13 हजार से ज्यादा बूथ पर आयुष्मान मार्च निकालने जा रही है। अभियान को कामयाब बनाने के लिए पिछले दिनों दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी प्रदेश कार्यालय पर बैठक में विशेष जिम्मेदारियां भी सौंपी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com