आरबीआइ ने उत्तर प्रदेश की आठ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर की बड़ी कार्रवाई

0

(DJ)

भारतीय रिजर्व बैंक ने कानपुर की दो समेत प्रदेश की आठ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) पर बड़ी कार्रवाई की है। मानकों को पूरा न करने के कारण इन सभी कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। ये कंपनियां अब किसी भी प्रकार की वित्तीय गतिविधियां नहीं कर सकतीं हैं। इसके बाद से अन्य कंपनियों में खलबली का माहौल बन गया है।

मानकों को पूरा न करने पर रिजर्व बैंक ने कानपुर में नवीन मार्केट के द्वितीय फ्लोर के फ्लैट नंबर 20 के पते पर पंजीकृत एचकेजी फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड और किदवई नगर में 2/5 एच ब्लाक स्थित एसएनटी सिक्योरिटी का भी लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही गाजियाबाद की दो, मथुरा की दो, मेरठ की एक और मोदीनगर की एक कंपनी का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com