उज्ज्वला योजना के तहत करीब 6 करोड़ गरीब लोगों को LPG कनेक्शन मिला: मोदी

0

(First Post)

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तमिलनाडु और केरल पहुंचे. केरल में पीएम ने पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स को देश को समर्पित किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत मई 2016 से करीब 6 करोड़ गरीब लोगों को एलपीजी कनेक्शन प्रोवाइड करवाए गए हैं. करीब 1 करोड़ लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है. उन्होंने कहा कि देश में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन (CGD) नेटवर्क के कवरेज का विस्तार करके सरकार पर्यावरण के अनुकूल परिवहन ईंधन CNG के उपयोग को बढ़ावा दे रही है. देश के 400 से अधिक जिलों में 10वें सीजीडी बिडिंग राउंड के सफल समापन के बाद पाइप से गैस आपूर्ति प्रदान करने के लिए जोड़ा जाएगा. कोच्चि में पीएम मोदी ने कहा कि कच्चे तेल के आयात में कटौती के लिए, सरकार ने आयात को 10% कम करने और कीमती विदेशी मुद्रा की बचत करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com