उत्तराखंड है निवेश के लिए सबसे बेहतर राज्य: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

0

(DJ)

औद्योगिक निवेश के लिए राज्य सरकार ने गुरुवार को नई दिल्ली में दस्तक दी। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार देशभर के निवेशकों की भावनाओं को समझने की कोशिश कर रही है। निजी क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध और साझेदारी स्थापित कर आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों के सृजन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जा सकता है।

राज्य में तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए जमीन तैयार की जा रही है। इस सिलसिले में अक्टूबर माह सात और आठ तारीख को आयोजित किए जा रहे ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड-इन्वेस्टर्स समिट’ में भाग लेने को देश-विदेश से निवेशकों को न्योता दिया जा रहा है। इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर को करेंगे। सरकार का उच्चस्तरीय दल ब्रिटेन, जर्मन समेत विभिन्न देशों में निवेशकों से मुलाकात के बाद अब विभिन्न राज्यों में रोड शो के आयोजन में लगा हुआ है। पिछले एक पखवाड़े से बैंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई में रोड शो आयोजित किए जा चुके हैं। विभिन्न प्रदेशों में हो रहे इन कार्यक्रमों में खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत कर रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com