ओडिशा में फिर पटरी से उतरी ट्रेन

0

DJ

ओडिशा में बुधवार की शाम फिर एक ट्रेन हादसा हो गया। झारसुगुड़ा से संबलपुर की ओर आ रही मेमू ट्रेन संख्या 08169 का एक डिब्बा बेपटरी हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत या बड़ी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे के बाद एक ट्रेन लाईन पर यातायात ब्लॉक हो गया है।

संबलपुर रेल मंडल के सूत्र के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 6.25 बजे तब हुआ, जब झारसुगुड़ा से संबलपुर की ओर आ रही मेमू ट्रेन के सामने अचानक से एक आवारा मवेशी आ गया और मेमू ट्रेन उसे ठोंक दिया। इस हादसे के बाद मेमू ट्रेन के इंजन के बाद का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया।

इस हादसे की खबर लगते ही संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक विनीत सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी रिलीफ ट्रेन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि इस हादसे से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और अगले दो घंटे के दौरान रेल यातायात स्वाभाविक हो जाएगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com