कच्चा तेल और लुढ़का

0

(NDTV)

देश में पिछले 19 दिनों से ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल लगातार गिरावट की ओर है. 22 मार्च, 2022 से 6 अप्रैल, 2022 के बीच में तेल के दाम तेजी से बढ़ाए गए थे, लेकिन इसके बाद से सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई संशोधन नहीं की है. बता दें कि देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमतों के हिसाब से 15 दिनों के रोलिंग औसत पर तेल की कीमतें प्रभावित होती हैं. और अगर कच्चे तेल की बात करें ब्रेंट क्रूड बेंचमार्क को पिछले हफ्ते 5% का नुकसान हुआ है.

वहीं, सोमवार यानी 25 अप्रैल, 2022 को भी ब्रेंट क्रूड फ्यूचर गिरावट पर दिखा. आज सुबह ब्रेंट क्रूड 2.7% गिरकर दो हफ्तों के निचले स्तर 103.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यूएस क्रूड फ्यूचर में भी 2.6% की गिरावट दर्ज हुई और यह 99.38 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था.

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com