किसानों के लिए राहत पैकेज तैयार, सरकार ने किया सवा लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

0

(AU)

केंद्र सरकार ने किसानों को तेलंगाना से बेहतर पैकेज देने की तैयारी कर ली है। सरकार उन्हें साल में प्रति एकड़ 12 हजार रुपये देने जा रही है। इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसके लिए सवा लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसकी घोषणा आम बजट या उससे पहले भी हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग ने वित्त मंत्रालय और कृषि विकास मंत्रालय की सिफारिश पर यह योजना तैयार की है। इसमें प्रति एकड़ छह हजार रुपये एक सीजन में दिए जाएंगे। तेलंगाना सरकार किसानों को प्रति एकड़ केवल आठ हजार रुपये सालाना दे रही है। देश में 14 करोड़ किसानों के पास करीब 13 करोड़ हेक्टेयर कृषि भूमि है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार साल 2011-12 से 2015-16 के दौरान कृषि संबंधी आय में सालाना केवल 0.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

केंद्र सरकार ने 2016 में किसानों की आय साल 2022 तक दोगुनी करने का एलान किया था। किसान अभी सालाना न्यूनतम सात से दस हजार रुपये ही कमा रहा है। इस योजना के लागू होने से उसकी आय में कम से कम दस फीसदी का इजाफा होने का अनुमान है। जबकि 2022 तक दोगुनी आय के लिए जरूरी है कि हर साल किसानों की आय में 12 फीसदी सालाना की वृद्धि हो।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com