कौशल विकास के जरिये स्वरोजगार को किया प्रेरित

0

(DJ)

एसबीआइ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा नायकगोठ की एनआरएलएम समूह की 30 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं कौशल विकास व स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे छह दिवसीय सामान्य उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन शिविर में अंतिम मूल्यांकन परीक्षा के साथ संपन्न हुआ। एसबीआइ के उप प्रबंधक गिरीश जोशी संबोधित करते हुए कहा कि टनकपुर क्षेत्र में सामान्य उद्यम, कृषि बागवानी एवं डेयरी के विकास के लिए प्रर्याप्त संसाधन एवं संभावनाएं हैं। निदेशक जनार्दन चिलकोटी ने कहा कि क्षेत्र में माँ पूर्णागिरी के दर्शनार्थियों हेतु प्रसाद चुनरी की आपूर्ति व खान पान आदि की भरपूर संभावनाएं हैं तथा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सम्मलित होकर व्यवसाय को रोजगार का जरिया बनाने की बात की। उन्होंने समूहों को सीसीएल का सही उपयोग करने और समय पर ऋण अदायगी पर जोर दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम मूल्यांकन में राधा चौहान प्रथम, सुनीता द्वितीय और गंगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक पाठक, आरसेटी के विभाग प्रकाश जोशी, ग्राम विकास अधिकारी जीवन गिरी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम चंद एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com