गुजरात चुनावः पाटीदार समाज की 25-26 सीट बदल देंगी कांग्रेस का भाग्य

0

(AU)

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने पाटीदार, दलित, आदिवासी और अन्य पर भरपूर दांव लगाया है। पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है कि जनता और उसकी उमड़ रही भीड़ काफी कुछ कह रही है। वहीं गुजरात कांग्रेस के आईटी सेल के प्रमुख रोहन गुप्ता का कहना है कि पाटीदार क्षेत्र की 25-26 सीट पर सफलता ही पार्टी का भाग्य बदल देगी। रोहन का कहना है कि गुजरात विधानसभा चुनाव-2017 में इसकी पर्याप्त संभावना मौजूद है।

पूरे राज्य से मिल रहे रिस्पांस के आधार पर रोहन का कहना है कि भाजपा के मुकाबले पार्टी के पास कार्यकर्ता कम है। कारण साफ है। कांग्रेस पिछले 22 साल से सत्ता से दूर है। हर बूथ के हिसाब से कांग्रेस के पास यदि दस लोग हैं तो भाजपा इसमें भारी है। उसके पास अनुपात में 100 कार्यकर्ता हैं, लेकिन जनता का समर्थन कांग्रेस के साथ है। एक अन्य सूत्र का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस को ग्रामीण गुजरात से अच्छा रिस्पांस मिला था।लेकिन इस बार पूरे गुजरात में मिल रहा है। वहीं हरेश मलानी का कहना है कि बड़ौदा पूरे गुजरात का टर्निंग प्वाइंट है। यदि यहां की पांच में से दो सीटें भी कांग्रेस के पक्ष में आई तो हम निश्चित रूप से सरकार बना लेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com