गुजरात चुनाव प्रचार की राह में ओखी बना रोड़ा

0

(DJ)

ओखी चक्रवात ने गुजरात में चुनाव प्रचार पर ब्रेक लगा दिया है। यह चक्रवात मंगलवार को सूरत के समीप दक्षिणी तट के करीब तक पहुंच चुका था। मध्य रात्रि तक यह राज्य में धावा बोल देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरत में बुधवार को होने जा रही सभा को रद कर दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सौराष्ट्र के राजूला, महुवा, शिहोर में सभाएं रद कर दी गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ध्रांगध्रा, वढवाण व सुरेंद्रनगर की सभाएं रद कर दी गई हैं। मोरबी जनसभा यथावत है। ओखी का सबसे ज्यादा असर दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र में है। अहमदाबाद, भरूच, सूरत, जूनागढ़, राजकोट, वडोदरा, नवसारी, दाहोद, नर्मदा, तापी, डांग, अरावली, पंचमहाल सहित नौ जिलों व ३१ तहसील में चक्रवात का विशेष असर रहेगा। घोघा दाहेज रो-रो फेरी सेवा दो दिन के लिए बंद कर दी गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com