घुसपैठियों को देश में नहीं रहने देंगे, शरणार्थियों को नागरिकता देंगे : अमित शाह

0

(DJ)

भाजपा कार्यसमिति बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में नहीं रहने दिया जाएगा। शरणार्थियों को पूरा सम्मान व नागरिकता मिले इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि महागठबंधन से कैसे लडऩा है यह पार्टी पर छोड़ दीजिए। आप लोग गली मोहल्लों तक पहुंचिए। यदि आप लोग चट्टान की तरह खड़े होकर रहेंगे तो जीत निश्चित है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 2019 के चुनाव का रोडमैप उत्तर प्रदेश ही तय करेगा। यदि हम 2019 का चुनाव जीतते हैं और देश चलाने का लंबा समय मिला तो तुष्टिकरण, जातिगत भेदभाव व परिवारवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि देश 15 प्रतिशत जीडीपी पर पहुंच जाएगा तो हम विश्व में एक शक्ति बन जाएंगे।

मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के शहीद मातादीन वाल्मीकि परिसर में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के समापन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के पहुंचने से पहले सड़क के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता के साथ ही नेताओं के समर्थक उनकी गाडिय़ों के काफिला पर काफी देर तक पुष्प वर्षा करते रहे। आयोजन स्थल पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह कार्यक्रम स्थल के गेस्ट हाउस में चले गए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com