छोटे सिलेंडर भी ले सकते हैं उज्ज्वला लाभार्थी, सरकार ने दिया है विकल्प

0

(Hindustan)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन में लाभार्थी अपना गैस सिलेंडर बदल सकते हैं। उन्हें अपना 14 किलो का गैस सिलेंडर भरवाने में दिक्कत हो रही है, तो वे इसकी जगह पांच किलो का सिलेंडर भी बुक कर सकते हैं। क्योंकि, पांच किलो के सिलेंडर के दाम आम घरेलू गैस सिलेंडर के मुकाबले एक तिहाई हैं।

उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस कनेक्शन और सिलेंडर का लाभार्थी अधिक से अधिक इस्तेमाल करे, इसके लिए सरकार ने बड़े गैस सिलेंडर के बजाय पांच किलो का सिलेंडर देने की पहल की है। पांच किलो के सिलेंडर पर भी सरकार सब्सिडी देगी। घरेलू उपभोक्ता को सरकार एक साल में सब्सिडी पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर देती है। ऐसे में लाभार्थी सब्सिडी दाम पर एक वर्ष में पांच-पांच किलो के 34 सिलेंडर खरीद सकते हैं।

पेट्रोलियम मंत्रालय का कहना है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 942 रुपये प्रति सिलेंडर है। कई परिवार एक मुश्त यह राशि नहीं जुटा पाते, इसलिए वह एलपीजी सिलेंडर रिफिल नहीं कराते हैं। जबकि पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 342   रुपये प्रति सिलेंडर है। इस पर 154 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com