जम्मू कश्मीर में 2.31 लाख नए मतदाता जुड़े, 86 हजार मतदाताओं के नाम काटे

0

AU

जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.31 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश में मौत, स्थानांतरण आदि मामलों में 86000 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जबकि 1.45 लाख मतदाताओं ने नाम आदि में संशोधन करवाया है।

जम्मू-कश्मीर में कुल 86.93 लाख मतदाता हो गए हैं, जिसमें 44.35 लाख पुरुष और 42.58 लाख महिलाएं हैं। मतदाता जनसंख्या अनुपात बढ़कर 0.59 से 0.60 और लिंगानुपात 924 से बढ़कर 954 हो गया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, की ओर से विशेष सारांश पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित कर दिया गया है।

भारत चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जम्मू-कश्मीर में विशेष सारांश पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें मतदाता सूची की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 रखी गई थी। इसमें दो चरण में मतदाता सूची का विशेष सारांश पुनरीक्षण किया गया है। जून से सितंबर 2023 के दौरान राजनीतिक दलों से सलाह के बाद 259 नए पोलिंग स्टेशन स्थापित किए गए। इसमें बीएलओ की ओर से डोर टू डोर पहुंचकर जागरूकता फैलाई गई। दूसरे चरण में 17 अक्तूबर 2023 को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई। इसमें जिला चुनाव अधिकारियों (डीएलओएस) ने हितधारकों में राज्य व राष्ट्रीय दलों के साथ बैठकें की।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com