जयराम कैबिनेट बैठक, खुल सकता है नौकरियों का पिटारा

0

(AU)

जयराम कैबिनेट की बैठक में नौकरियों का पिटारा खुल सकता है। साथ ही कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। तीन वर्ष की अनुबंध सेवाएं पूरी कर चुके सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों के नियमितीकरण पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।  विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए जयराम सरकार नौकरियों का पिटारा भी खोल सकती है। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जीरो बजट खेती के तहत किसानों को दिए जाने वाले लाभों पर भी मंत्रिमंडल निर्णय लेगा। जीरो बजट खेती के लिए अलग से निदेशालय गठित हुआ है, जिसके ढांचे की स्वीकृति का प्रस्ताव भी बैठक में आना है। पिछली बैठक में आखिरी समय पर बाहर की गई नई ऊर्जा नीति पर इस बार फैसला संभव है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com