डिप्टी सीएम केशव बोले- गड्ढा मुक्त होगा यूपी, सड़कों की थर्ड पार्टी करेगी जांच

0

(HT)

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सड़कें अच्छी से अच्छी हों, इसलिए यूपी में गड्ढा मुक्ति का अभियान चलाया गया। 86 हजार किमी रोड को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य मेरे विभाग ने रखा था। इसमें 75 हजार किमी रोड को पूरा कर लिया गया है। अब इन सड़कों की थर्ड पार्टी से जांच करवाने जा रहे हैं।  शुक्रवार को यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गड़बड़ियों पर 11 कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया है। 37 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है। यही नहीं छह बड़े ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के साथ एक ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच एसटीएफ से करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 19 अन्य ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के अलावा दो अन्य के विरुद्ध कार्यवाही आरम्भ की गई है।

चार लेन से जुड़ेंगे धार्मिक स्थल
उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों को चार लेन मार्ग से जोड़ा जाएगा। झांसी से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे तक चार लेन मार्ग की सहमति केंद्र सरकार से मिल गई है। गोवर्धन विकास के लिए भी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की केंद्र से मंजूरी मिल गई है। जिसकी लागत 4645 करोड़ रुपये आयेगी। विभाग की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रतिदिन 25 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है। अगले वर्ष रोज 35 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। यही नहीं जो भी परियोजना एक साल में पूरी होती थी, उसे अब छह महीनों में पूरी कर लेंगे। खाद्य प्रसंस्करण अपना कर रोजगार लाएंगे। जिसके अंतर्गत किसान योजना और फूड पार्क आदि का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश के महानगरों में विभिन्न प्रस्तावओं को मंजूर कर लिया गया है। लंबे सेतुओं को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जायेगा।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com