नेपाल के राजदूत से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0

(AU)

भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने व्यापार, पर्यटन सहित कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की और कहा कि नेपाल और भारत के बीच विश्वास का संबंध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और नेपाल में हमेशा से प्रगाढ़ सामाजिक, सांस्कृतिक, अध्यात्मिक और व्यापारिक संबंध रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-नेपाल संबंधों को नया आयाम दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या और जनकपुर हमारी विरासत के प्रतीक हैं। जिस प्रकार अयोध्या और जनकपुर में प्रगाढ़ संबंध हैं। उसी तरह काठमांडू और काशी का अटूट संबंध है। नेपालवासियों में महायोगी गुरु गोरखनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा है।

विवाह पंचमी के मौके पर उन्होंने अपनी जनकपुर यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इसके लिए नामित किया था। रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट, बौद्ध सर्किट का विकास किया जा रहा है। फोर लेन रामजानकी मार्ग का कार्य शुरू हो गया है। अयोध्या व जनकपुर धाम के बीच सीधी बस सेवा से श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। बारिश के मौसम में नेपाल से आए पानी से प्रदेश का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ जाता है। इस आपदा के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com