पीएम मोदी आज बिजनौर में करेंगे रैली

0

(A.U)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आगरा में रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर सभा में मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल, बाह विधानसभा क्षेत्र में सभा के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन ने पार्टी जिलाध्यक्ष को तमाचा दिखा दिया। जिससे वह सहम गए। यह देखकर अखिलेश यादव हंस पड़े और माहौल को हल्का करने का प्रयास किया। रक्षा मंत्री और भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार राजनाथ सिंह आज शाहजहांपुर में सभा करेंगे। इस दौरान वह यहां पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे मीरानपुर कटरा में रामलीला मैदान के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके हेलिकॉप्टर के लिए हेलिपैड बनकर तैयार हो गया था। प्रशासन के पास उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी आ गया। एसपी देहात संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि रक्षामंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी कर ली गई।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधा है। केशव ने कहा कि विपक्ष के जिन नेताओं को 2014 से पहले मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था आज वह मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं। 2022 में हारने के बाद यही विपक्ष के नेता भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा भी लगाने लगेंगे। केशव ने ट्वीट में लिखा, ‘2022 विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनते ही विपक्षी नेताओं को भी भारत माता की जय, वंदेमातरम्, जय श्रीराम का उद्घोष करते देखेंगे। 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पहले जिन नेताओं को मंदिर जाना सांप्रदायिक लगता था वही अब मंदिर-मंदिर माथा टेक रहे हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिजिकल रैली आज है। वह बिजनौर और आस-पास के जिलों के वोटर्स और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com