पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 21वें दिन नहीं कोई बदलाव

0

(जनसत्ता)

इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी 27 अप्रैल 2022 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी और बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं राज्‍यों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात ऐसे राज्‍य हैं, जिन्‍होंने कहने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों से वैट में कमी नहीं की है। इन सभी राज्‍यों से केंद्र सरकार ने ईंधन की कीमतों से वैट कम करने की अपील की है। बता दें कि ईंधन की कीमत में आखिरी बढ़ोतरी 6 अप्रैल को की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। इसके साथ ही राज्‍यों से भी अपील की गई थी कि वे अपना टैक्‍स कम करें, जिसके बाद कुछ राज्‍यों ने तो वैट में कमी की, लेकिन कुछ राज्‍यों ने अभी टैक्‍स में कमी नहीं की है। ये राज्‍य महाराष्ट्र, बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रद्रेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु राज्‍य शामिल हैं। ये सभी राज्‍य गैर भाजपा सरकार वाले राज्‍य हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com