पेट्रोल हुआ सस्ता

0

(DJ)

आज देश भर में पेट्रोल के दाम कम हुए हैं, लेकिन डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन इजाफा देखने को मिला है। बुधवार को सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमत 8 पैसा प्रति लीटर तक कम हुई है, जबकि डीजल के दाम 12 से 13 पैसा प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कम होकर 70.33 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गई है, जबकि मंगलवार को इसके दाम 70.41 रुपये प्रति लीटर रहे थे। जबकि आज यहां डीजल के दाम बढ़कर 64.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं जो कि मंगलवार को 64.47 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत गिरकर 76 रुपये प्रति लीटर के स्तर के नीचे आ गई है। आज यहां पेट्रोल 75.97 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जो कि मंगलवार के दाम 76.05 रुपये के मुकाबले 8 पैसा प्रति लीटर कम है। वहीं मुंबई में डीजल के दाम 67.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं, जो कि मंगलवार के दाम 67.49 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 13 पैसे ज्यादा है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com