प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों, रोड शो के जरिये गुजरात मिशन साधने की तैयारियों में भाजपा

0

(Hindustan)

गुजरात में चुनाव की तैयारियों और मिशन 150 के लक्ष्य को हासिल करने के लिये भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में पार्टी नवंबर के चौथे सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित कराने और शहरी क्षेत्र में रोड शो करने की योजना बना रही है।  गुजरात प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे शीर्ष नेता है और प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के बाद अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं, प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में उनके नेतृत्व की सराहना हो रही है। निश्चित तौर पर लोग उनके नेतत्व में विकास कार्येां को ध्यान में रखेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनेक रैलियां कराने की योजना बनाई गई हैं। पार्टी को उम्मीद है कि मोदी की रैलियों एवं रोडशो के जरिये लोगों को भावनात्मक रूप से पार्टी से बांधे रखा जा सकेगा। भाजपा ने 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिये चुनाव प्रचार के संदर्भ में  6.7 सीटों पर मोदी की एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है और इसे अगले एक-दो दिनों में अंतिम रूप दे दिया जायेगा। इस तरह से राज्य में मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित की जा सकती हैं।

प्रदेश पार्टी के नेताओं का कहना है कि आम तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार में गति आती है। गुजरात चुनाव में प्रथम चरण के चुनाव के लिये नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव के संदर्भ में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। ऐसे में नवंबर के चौथे सप्ताह से मोदी राज्य में चुनाव प्रचार को गति प्रदान कर सकते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com