प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ सुनने वाले सबसे ज्यादा बिहार में

0

(AU)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के सबसे ज्यादा श्रोता बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं। लेकिन इस प्रोग्राम को लेकर सबसे ज्यादा जागरुक मणिपुर, असम और राजस्थान के लोग हैं। ऑल इंडिया रेडियोज ऑडियंस रिसर्च विंग ने इस प्रोग्राम पर सर्वे किया और पाया कि इस प्रोग्राम को लेकर सबसे कम जागरुकता अरुणाचल प्रदेश के लोगों में देखी गई। सर्वे के मुताबिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री माता-पिता का सम्मान, सामाजिक असमानता, प्रदूषण, किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी, प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों पर सरकारी नियंत्रण, प्राइवेट कॉलेजों द्वारा ज्यादा फीस लेने जैसी विषयों पर भी बात करें। इस सर्वे को 600 लोगों की टीम ने जनवरी-मार्च के दौरान 30 राज्यों के 6000 लोगों पर किया।

मन की बात के अगर लोकप्रिय एपिसोड्स की बात की जाए तो बेटी के साथ सेल्फी, ओबामा के साथ चैट, बोर्ड परीक्षा में अधिक नंबर लाने के लिए बच्चों पर दबाव न डालने वाले एपिसोड्स को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com