बोले मोदी- बिहार में महागंठबंधन बिखराव की ओर

0

(Prabhat Khabar)

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जदयू-राजद और कांग्रेस का कथित महागंठबंधन बिखराव की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि वैशाली के राघोपुर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम से न केवल सीएम नीतीश कुमार की तसवीर गायब थी. बल्कि चारो तरफ राजद के झंडे लहरा रहे थे. राजद के अलावा सरकार में शामिल सहयोगी दल जदयू व कांग्रेस के किसी मंत्री व विधायक तक को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था. इसी प्रकार सीएम के यात्रा कार्यक्रम में भी कहीं उपमुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए.
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद लालू प्रसाद के इशारे पर राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की हार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया.  नोटबंदी के मुद्दे पर भी महागंठबंधन के दल आपस में बंटे रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां नोटबंदी का समर्थन कर रहे थे. वहीं, कांग्रेस और राजद विरोध में धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे. मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार ने अपने स्टैंड को सही करार देते हुए कहा कि नोटबंदी का कड़ा विरोध करने के कारण ही सपा-कांग्रेस की इतनी बुरी हार हुई है.
Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com