भाजपा कार्यकर्ताओं से आज होगा वर्चुअल संवाद

0

(A.U)

चुनाव आयोग द्वारा चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअली प्रचार के लिए कमर कस ली है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद करेंगे। भाजपा कार्यालय की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पहली बार पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की बात करेंगे और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देंगे।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसीलिए पार्टी ने यहां पर अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। खुद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह प्रचार का हिस्सा हैं। चुनाव आयोग की घोषणा से पहले दोनों नेताओं ने यूपी में कई बड़ी रैलियां की थीं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com