माल्या ने भारत आने की इच्छा जताई

0

(AU)

ऐसा मान जा रहा है कि नौ हजार करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी विजय माल्या ने भारतीय अधिकारियों से स्वदेश लौटने और कानून का सामना करने की इच्छा जताई है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शराब कारोबारी ने भारतीय अधिकारियों से इच्छा जताई कि वह भारत में जारी कानूनी प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है और खुद के खिलाफ भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत हुई हालिया कार्रवाई का सामना करना चाहता है।

बता दें कि हालिया अध्यादेश के तहत भारत सरकार देश और विदेशों में माल्या से जुड़ी सभी संपत्तियों को तत्काल जब्त कर सकती है। हालांकि जांच एजेंसियों के शीर्ष सूत्रों ने सरकार के उक्त कदम के बारे में ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि ईडी ने नौ हजार करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में शराब कारोबारी के खिलाफ मुंबई स्थित विशेष पीएमएलए अदालत में याचिका दायर करके भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मुंबई स्थित विशेष पीएमएलए अदालत ने पिछले महीने ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर माल्या को समन जारी किया था। अदालत ने माल्या को 27 अगस्त को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com